Zaheer Khan And Sagarika Ghatge: जानें कैसी है ज़हीर खान और सागरिका की फिल्मी लव स्टोरी!

Oct 08, 2022, 13:10 PM IST

Love Story Of Zaheer Khan And Sagarika Ghatge: क्रिकेट और बॉलीवुड की लव स्टोरीज़ ने पहले भी सुर्ख़ियां बटोरी हैं. आज अपनी इस वीडियो में हम आपको एक और ऐसी ही एक खूबसूरत जोड़ी के बारे में बताएंगे जो इन्ही दोनों शोबों से ताल्लुक़ रखती है. ये जोड़ी है ज़हीर खान और सागरिका घाटगे की. ज़हीर खान भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब फास्ट बॉलर्स में से एक हैं और सागरिका 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों में काम कर के सुर्खियों में आई थीं. सागरिका आख़री बार साल 2017 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'इरादा' में नज़र आई थीं. ज़हीर और सागरिका की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. इतनी फिल्मी की सागरिका के लिए अपने घरवालों को मनाने के लिए ज़हीर ख़ान ने उनकी फिल्म चक दे इंडिया दिखाई, कहा जाता है कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू की और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. मगर इनकी शादी में एक अड़चन थी. वो ये कि दोनों के मज़हब अलग-अलग थे. ज़हीर मुस्लिम थे और सागरिका हिंदू थीं. ऐसे में दोनों की शादी होनी इतनी आसान भी नहीं थी. लिहाज़ा शादी के लिए दोनों को काफी पापड़ बेलने पड़े. जहीर के परिवार वाले घर में एक्ट्रेस बहू के लिए तैयार नहीं थे. तो ज़हीर खान ने सागरिका को अपने घरवालों से आशना कराने के लिए फिल्म 'चक दे इंडिया' की सीडी मंगाई और अपने घरवालों को मूवी दिखाई. इसके बाद घरवाले सागरिका से काफी मुतास्सिर हुए और शादी के लिए तैयार भी हो गए. सागरिका शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सागरिका के वालिद विजेंद्र घाटगे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे हैं. सागरिका की फैमिली को ज़हीर की जो बात सबसे ज़्यादा पसंद आई वो ये थी कि ज़हीर अच्छी मराठी बोल लेते थे. ख़ासतौर पर उनके मराठी बोलने का अंदाज सागरिका की मां को काफी पसंद आया. दोनों परिवारों के राज़ी हो जाने के बाद सागरिका और ज़हीर खान ने अप्रैल 2017 में सगाई की थी और नवंबर 2017 में शादी कर ली. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ काफी एंजॉय करते हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी भी शेयर करते रहते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link