Cyclone Yaas: आखिर कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम, जानिए इस VIDEO में
May 25, 2021, 11:04 AM IST
नई दिल्ली: अभी तक चक्रवाती तूफान ताउते (Tauktae) के जख्म भरे नहीं थे कि एक और तूफान 'यास' (Yaas) को लेकर अलर्ट जारी हो गया है. तूफान यास को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. आपने 'यास' और 'ताउते' से पहले भी कई तूफानों के नाम सुने होंगे. जिनके बेहद अजीब नाम होते हैं. तूफानों के नाम सुनकर आपके भी मन भी ख्याल आता होगा कि आखिर अजीब अजीब नाम कौन रखता है. तो आइए देखिए इस वीडियो में कि कैसे इन तूफानों के नाम रखे जाते हैं.