Mohammed Rafi Death Anniversary: मोहम्मद रफी के पुण्य तिथि पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से
Aug 01, 2022, 01:41 AM IST
Mohammed Rafi Death Anniversary: मौसिकी की दुनिया की अज़ीम शख्सियत मोहम्मद रफी साहब की आज बरसी है. 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव में पेदा हुए रफी साहब का 31 जुलाई 1980 को इंतेक़ाल हो गया. इस महान शख्सियत की पुण्य तिथि पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से.