Black tea benefits Video: काली चाय के फायदे जान रह जाएंगे दंग
Jun 12, 2022, 13:54 PM IST
Black tea benefits Video: चाय हर घर में पी जाती है, लोग चाय को शाम या सुबह के वक्त पीना ज्यादा पसंद करते हैं. घरों में बनने वाली चाय में दूध, चाय पत्ती और चीनी का इस्तेमाल होता है. अगर उस चाय से आप दूध को निकाल दें तो वह ब्लैक टी बन जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लैक टी यानी काली चाय के कई फायदे हैं. यह शरीर की कई दिक्कतों को दूर करने का काम करता है. तो चलिए जानते हैं, काली चाय पीने के फायदे.