PM Kedarnath Dress: PM की पोशाक बनी चर्चा का विषय, जानें ख़ासियत और इतिहास!

शबनम हसन Oct 23, 2022, 20:56 PM IST

Specialty And History Of PM Kedarnath Dress: PM नरेंद्र मोदी जहां भी जाते है अपनी एक छाप छोड़ जाते है. हाल ही में अभी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी की पोशाक चर्चा का विषय बनी हुई है. केदारनाथ में जो पोशाक पीएम ने पहनी थी उसके खास मायने है. क्या थी वो पोशाक और क्या है इसका इतिहास आईये जानते है इस रिपोर्ट के जरिए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान कैदारनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान जो कपड़ा पहना था, उसे चोला कहते हैं. ये हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र का लोकप्रिय पहनावा है. दरअसल चोला हिमाचल प्रदेश की गद्दी ट्राइब को रिप्रेजेंट करता है. इस पोशाक से जुड़ी मान्यता है कि गद्दियों के पूर्वजों ने लंबे समय तक शिव की आराधना की. जयसतंभ नाम के इनके पूर्वज की तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्होने जयस्तंभ को एक चोला, डोरा और टोपा भेंट किया. कहा जाता है कि तब से ये तीनों यानी चोला, डोरा और टोपा गद्दी पुरुषों की वेशभूषा के अभिन्न अंग बन गए. पुरुषों का चोला हाथ से काती हुई भेड़-बकरियों की ऊन से बनता है. भेड़ों से ऊन निकालने के बाद उसे मेहनत से काता जाता है. चोले में लगी बेल्ट डोरा कहलाती है जो 60 मीटर तक लंबी होती है. ये चोला पोशाक का एक अभिन्न और असाधारण हिस्सा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link