Haj 2023: जाने वो डॉक्टर की कहानी, जो हज पर जाने वालों का करते हैं मुफ्त में इलाज
May 27, 2023, 11:14 AM IST
Haj 2023: हर मुसलमान की ख्वाइश होती है कि वह हज का पावन सफर पर जाए. यकीनन वो लोग बहुत खुशकिस्मत होते हैं जो हज पर जाते हैं. आज आपको एक ऐसे डाक्टर की कहानी बताएंगे, जो 2014 से पावन हज का सफर लगातार कर रहे हैं. डाक्टर और उनकी टीम हज पर जाने वालों का मुफ्त में इलाज कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट