Reason For Rains In September: जानें क्या है सितंबर की मूसलाधार बारिश की वजह!

Sun, 25 Sep 2022-6:33 pm,

Reason For Rains In September: इस साल लोगों को शदीद गर्मी का सामना करना पड़ा है. लोग गर्मी से इस कदर परेशान थे की बारिश के लिए मुसलसल दुआएं कर रहे थे. लेकिन अब जब बारिश हुई तो इतनी हुई की इससे भी लोग बेहाल नज़र आने लगे है. गुज़िशता तीन-चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. बारिश भी इतनी की लोगों की ज़िंगदी. उनकी आम्दो रफ्त पूरी तरह से ठप पड़ गई है. इस पर भी मौसम विभाग का कहना है की अभी कुछ दिन और इससे राहत मिलने वाली नहीं है. ऐसे हालात में हर किसी के ज़हन में सवाल आता है की कभी तो बारिश होती नहीं और फिर अचानक इतनी बारिश होती है की रुकने का नाम नहीं लेती. आखिर ऐसा क्यों होता है. दरअसल बारिश होने या न होने की कोई एक वजह नहीं होती है. एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि सितंबर की बारिश के पीछे की कोई एक तय वजह तो नहीं है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में सितंबर में हो रही बारिश की बड़ी वजह La Nina Effect है. इसमें होता ये है कि प्रशांत महासागर के बीच में मौसम ठंडा हो जाता है और मॉनसून वाली बारिश ज्यादा होने लगती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 'फिलहाल पैसिफिक रीजन में ला नीना के हालात बने हुए है. अंदाज़ा ये है कि ऐसे ही हालात इस साल के आखिर तक बने रहेंगे, जिसका मतलब है की सर्दी के मौसम में भी इस साल बारिश होने के पूरे-पूरे आसार हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link