Why iPhone Is So Expensive: जानिए भारत में इतना महंगा क्यों मिलता है iPhone
Sep 12, 2022, 18:33 PM IST
Why iPhone Is So Expensive: एप्पल का iPhone 14 हाल ही में लॉन्च हुआ है. iPhone 14 की अमेरिकी बाजार में कीमत 799 डॉलर यानी क़रीब 63,700 रुपये से शुरू है. वहीं भारत में ये फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यानी दोनों मार्केट्स में फ़र्क़ लगभग 16,200 रुपये का है. यह अंतर ही लोगों के मन में यह सवाल पैदा करता है कि आखिर क्यों भारत में आईफोन इतने महंगे हैं. आईफोन की 14वीं सीरीज पुराने मॉडल्स से कही ज्यादा महंगी है. देखें खबर