जानें क्यों होता है महिलाओं में इर्रेगुलर पीरियड्स? इन घरेलू उपाओं से कर सकती हैं अपने मेंस्ट्रुअल साइकिल रेगुलर!
Jan 25, 2023, 21:42 PM IST
Irregular Periods: इर्रेगुलर मेंस्ट्रुअल साइकिल महिलाओं में होने वाली कॉमन प्रॉब्लम है. कई बार यह समस्या बेहद सामान्य होती है और थोड़ी सावधानी और उपचार से ठीक हो जाती है. लेकिन कई मामलों में यह बेहद गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है. ऐसे में इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आज के वीडियो के लिए हमने DR. Sweta Singh से बात की. उन्होंने हमें इर्रेगुलर पीरियड्स के कारण, लक्षण और घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दी है.