देश की बेटियों के लिए सड़कों पर उतरे फिल्मी कलाकार, कैंडल मार्च निकालकर मांगा इंसाफ!
Kolkata Doctor Rape: कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस पूरे देश में एक बार फिर से बेटियों की हिफाजत पर सवाल खड़े कर रहा है. लोग एक बार फिर सड़कों पर इंसाफ के लिए उतर चुके हैं. ऐसे में फिल्मी कलाकार भी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए. बंगाली फिल्म के मशहूर एक्टर परमब्रत चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि , "16 दिन बीत चुके हैं और इस दौरान कम से कम 5 अन्य रेप की घटनाएं हो चुकी हैं. हम सभी जानते हैं कि बदलापुर, असम या मुजफ्फरनगर में क्या हुआ है. मैं कोलकाता से हूं इसलिए मैं कोलकाता प्रशासन से जवाबदेही की मांग करूंगा. आरजी कर घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बलात्कार का कारण बनने वाली मानसिकता में व्यवस्थित बदलाव की जरूरत है, जिन्हें राजनीति करनी है वे करेंगे ही. अगर प्रशासन यह कहने लगे कि सड़क पर प्रदर्शन कर रहे सभी लोग राजनीति से जुड़े हैं तो यह सही नहीं है. हम यहां किसी राजनीतिक बैनर तले नहीं हैं. हम यहां न्याय के लिए हैं."