Krishna Bhatt: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की शादी में शामिल हुए `Mr. Perfectionist`!
Jun 13, 2023, 09:58 AM IST
Krishna Bhatt Marriage: मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) ने बॉयफ्रेंड वेदांत के साथ बीती रात शादी कर ली. शादी में आमिर खान भी हुए शामिल.आमिर खान के अलावा बॅालीवुड के कई सितारे भी हुए शामिल.आमिर खान बॅालीवुड के मशहुर एक्टर हैं.सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आमिर खान और विक्रम भट्ट एक साथ नजर आ रहे हैं. विक्रम भट्ट हॅारर फिल्म के मशहुर डायरेक्टर हैं. विक्रम भट्ट की नई मूवी 1920-हॉरर ऑफ़ द हार्ट एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन कृष्णा भट्ट कर रही हैं