Kriti Sanon: कृति सेनन ने काशी पहुंचकर पीएम मोदी पर कह दी बड़ी बात!
Kriti Sanon in Kashi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने काशी पहुंचकर मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि "आज 10 साल बाद मुझे वापस काशी आकर मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला है. PM मोदी का जो 'विकास भी और विरासत भी' का प्रयास है उसका काशी बहुत अच्छा उदाहरण है. यहां बहुत विकास हुआ है, साथ-साथ काशी की जो अपनी भावना है, जो संस्कृति को साथ में लेकर काशी चलती है वे वही है जो 10 साल पहले थी." इस दौरान कृति सेनन के साथ अभिनेता रणवीर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए.