KRK को सरनेम हटाना पड़ा इतना मंहगा?, लोगों ने किया जमकर ट्रोल
Aug 21, 2022, 16:47 PM IST
KRK changed his name on twitter: कमाल राशिद खान उर्फ KRKअपनी फिल्मीं रिव्यू से ज्यादा अपने फिल्मी सितारों पर दिए बयानों के लिए जाने जाते हैं. वह तकरीबन सभी फिल्मों का रिव्यू र्ट्विटर पर देते रहते हैं. लेकिन आज वह ट्विटर पर किसी औऱ वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल कल KRK ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने नाम से खान हटा रहे हैं और अपनी पत्नी का सरनेम 'कुमार' लगा रहे हैं. अब जैसे ही KRK ने यह ट्वीट किया सभी हैरान हो गए कि क्या KRK धर्म परिवर्तन करेगें या यह उनका और कोई publicity stunt hai. KRK के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि इसे "सही कर ले यह आपका सर नेम नहीं है यह तो आपके ससूरजी का सर नेम है" वही एक और यूजर ने लिखा कि krk साहब "अपने काम पर ध्यान दो यू झूठ की publicity पर नहीं"