प्यार में धोखा खाकर कुलदीप ने मारा तस्लीम को 8 बार चाकू, भीड़ बनी तमाशबीन!
Kuldeep Killed Tasleem: मध्यप्रदेश के नीमच में एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश की. प्रेमी का नाम कुलदीप वर्मा है, जिसने अपनी प्रेमिका तस्लीम को 8 बार चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि वह लड़की को मारने के बाद वहाँ से भागने की बजाय लोगों को बताता कि इस लड़की ने मुझे धोखा दिया है, इसलिए उसने इसे इस तरह से मारा है. वहां मौजूद लोग भी लड़की की मदद नहीं करते हैं, बल्कि खड़े होकर सभी लड़की को तड़पता देखते रहते हैं. कुलदीप वर्मा एक कांग्रेसी नेता है.