KULDHARA RAJASTHAN: एक लड़की की इज्जत के लिए पूरा गांव हो गया रातों रात गायब

Jun 27, 2022, 21:01 PM IST

KULDHARA RAJASTHAN: The whole village disappeared overnight for the honor of a girl क्या कभी आपने सोचा है एक गांव है जहां 600 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं.लेकिन अचानक एक रात पूरा गांव एक साथ गायब हो जाता है और किसी को कानों कान खबर नहीं होती कि वह कहां गए. इस बात को 200 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज भी लोगों को इसका जवाब नहीं मिला कि उस गांव के लोग कहां गए. मैं बात कर रहा हूं राजस्थान के जैसलमेर से कुछ दूरी पर स्थित बेहद खूबसूरत गांव "कुलधरा" की जो पिछले 200 सालों से अपने गांव वालों के इंतेजार में विरान पड़ा है. फिलहाल कुलधरा गांव पुरातत्व विभाग की निगरानी में है. ऐसा कहा जाता है कि एक वक्त था. जब जैसलमेर में रजवाड़ों की एक रियासत थी, उस वक्त कुलधरा गांव सबसे ज्यादा खुशहाल गांव था, और सबसे ज्यादा पर्यटक से कमाई इसी गांव से होती थी. लेकिन अचानक जो हुआ वह किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link