सैफ के बेटे तैमूर पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, बचाव में सामने आए एसटी हसन!
S. T. Hasan Attacked on Kumar Vishwas: मशहूर कवि कुमार विश्वास का एक कवि सम्मेलन के दौरान बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान में कुमार विश्वास एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. कुमार विश्वास ने कहा कि हम कतई इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई फेमस हमारी वजह से हो और अपने बच्चे का नाम एक जालिम बादशाह तैमूर के नाम पर रख दें. इस बयान पर सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि "एसटी हसन ने कहा कि ये सच है कि तैमूर एक जालिम बादशाह था लेकिन सैफ अली खान के मासूम बच्चे को उससे क्यों जोड़ा जा रहा है. क्या आजकल लोग अपने बच्चों का नाम जयचंद नहीं रखते हैं?"