Kurukshetra: जिस गांव को सांसद ने लिया था गोद, उसकी हालत देख हैरान हैं वहां की जनता!
Dec 26, 2023, 08:55 AM IST
Kurukshetra News: कुछ वक्त पहले कुरुक्षेत्र के धुराला गांव को सांसद नायब सैनी ने गोद लिया था. इस बात से वहां के गांववाले काफी खुश थे कि अब हमारे गांव का विकास तेजी से होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सांसद नायब सैनी ने गोद लेने के बाद एक बार भी उस गांव की तरफ पलटकर नहीं देखा. गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ना सही स्कूल है और ना ही कोई अस्पताल, पंचायत समिति सदस्य रॉकी सैनी का कहना है कि "सांसद नायब सैनी ने गांव को गोद तो ले लिया लेकिन कभी सुध नहीं ली और कोई विशेष कार्य नहीं किया. सरकारी स्कूल में बच्चे ठंड में जमीन पर बैठते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है.