क्या है क़ुरान की हक़ीक़त, सिर्फ गले में तावीज़ और दम करने के लिए ही हैं आयतें?
Dec 06, 2021, 21:06 PM IST
सैयद अब्बास मेहदी रिजवी: क़ुरान अल्लाह की सबसे पाको-पाकीज़ा और तैय्यबो ताहिर किताब है. क़ुरान में दुनिया के तमाम राज़ मौजूद हैं. क्या हुआ है, क्या हो रहा है और क़यामत तक क्या होने वाला है इसके इशारे क़ुरान की सूरतों और आयतों में मिलते हैं. इसके एक-एक लफ़्ज़ में कई कई मायने छिपे हुए हैं. ये किताब सिर्फ़ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि तमाम आलमे इंसानियत के लिए हिदायत का रौशन चिराग़ है. लेकिन सवाल ये है कि इससे फ़ायदा हासिल क्यों नहीं किया जा रहा है?