Aamir khan Films: लाल सिंह चड्ढा की फीस नहीं लेंगे आमिर खान!

शाहबाज़ अहमद Sep 01, 2022, 10:47 AM IST

Laal Singh Chaddha: फिल्म एक्टर आमिर ख़ान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लाल सिंह चड्ढा बनकर आए थे. दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें थी. लेकिन सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप साबित हुई किसी ने भी नहीं सोचा था कि आमिर खान की मूवी का ये हश्र होगा. लेकिन सवाल ये उठता है कि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के नहीं चलने से जो नुकसान हुआ है , तो उसकी भरपाई कौन करेगा. इसका जवाब बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में छापा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ना चलने की वजह से हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने के लिए आमिर ख़ान आगे आए हैं. उन्होंने अपनी फीस छोड़ दी है. आमिर ख़ान ने फैसला किया है, कि वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए अपनी एक्टिंग फीस नहीं लेंगे.ऐसा करके वो प्रोड्यूसर्स को हुए नुकसान की भरपाई कर पाएंगे यानि अब प्रोड्यूसर को नोमिनल मनी का ही नुकसान होगा. दरअसल फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. जो 180 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन इस फिल्म ने 20 दिन में महज़ 60 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link