LK Advani: जिन्हें देश का राष्ट्रपति होना चाहिए था, उन्हें भाजपा के लोग भूलकर बैठ गए!
Feb 04, 2024, 16:34 PM IST
Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिन्हें देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का अधिकार था, उसे तमाम भाजपा के नेता भूलकर बैठ गए थे. और अब 96 साल की उम्र में उन्हें भारत रत्न दिया जा रहा है. हालांकि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इनके हकदार है. उन्होंने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है. भाजपा लाल कृष्ण आडवाणी को देश का राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.