Video: लालू के एक बयान ने बदल दिया BJP का X प्रोफाइल, जुड़ गया `मोदी का परिवार`
Mar 05, 2024, 11:18 AM IST
Lalu Prasad Yadav: पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "ये मोदी क्या है? ये नरेंद्र मोदी आजकल 'परिवारवाद' पर हमला कर रहे हैं. आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं. आपका कोई परिवार नहीं है. आप हिंदू भी नहीं हैं. प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है.जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए? इस बयान के सामने आने के बाद तमाम बीजेपी के नेताओं का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया. देखें वीडियो