Ramadan: रमजान के आखिरी अशरे के बचे हुए कुछ दिन में इस तरह करे आल्लाह की इबादत!
Apr 19, 2023, 21:28 PM IST
Last ashra of Ramadan 2023: आज माहे रमजान का 27वां रोजा है, ऐसे में लोग रमजान के आखिरी कुछ रोजों को बेहतर तरीके से निभाना चाहते हैं. और साथ-साथ ईद की तैयारियां पर भी काफी जोर दे रहे हैं. लोग इस पूरे रमजान अल्लाह की इबादत में गुजार देते हैं, रोजा रखकर, नमाज पढ़कर अल्लाह को राजी करते हैं