कपिल ने रैंप वॉक को बनाया कॉमेडी शो, लेकिन इस हरकत से हो गई लड़कियां नाराज
Aug 22, 2022, 21:33 PM IST
Kapil Sharma on Ramp walk: मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें आज देश के साथ साथ पूरी दुनिया उनके नाम से पहचानती है, लेकिन आज कल उनसे कुछ लड़कियां नाराज चल रही है, दरअसल कपिल शर्मा कुछ दिन पहले एक रैंप वॉक कर रहे थे लेकिन वहां उन्होंने लड़कियों को चिड़ाते हुए उनकी नक्ल करना शुरू कर दिया और रैंप वॉक पर लड़कियों वाले पोज देने लगे, फिर क्या था लड़कियां कपिल के इस हरकत से नाराज हो गईं और उन्हें फटकार लगाना शुरू कर दिया लेकिन हम सभी जानते हैं कि कपिल एक कॉमेडियन है औऱ हर जगह वह लोगों को हंसाने की कोशिश करते रहते हैं चाहे ऑवार्ड शो हो या फिर रैंप वॉक वह हर जगह अपने हरकतों से लोगों को हंसाते रहते हैं.......