Congress President Election: 19 अक्टूबर को पूरी होगी कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश!
Aug 28, 2022, 22:48 PM IST
Congress President Election news: कई सालों से चल रही कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश 19 अक्टूबर को पूरी हो जायेगी. क्योंकि CWC की मीटिंग में इस बात पर मुहर लगी है कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव किया जायेगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद ये CWC की ये पहली बैठक थी. जिसमें कांग्रेस के सीनियर लीडरान ने हिस्सा लिया. हालांकि मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई सोनिया गांधी, इस मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हुई. तो वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुए ख़बर है कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी. जो कि 30 सितंबर तक चलेगी. और अगर ज़रुरी हुआ तो 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. जिसके नतीजे 19 अक्टूबर को आयेंगे. और तय हो जायेगा, कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा आपको याद होगा 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी. उन्होंने भी अगस्त 2020 में जी -23 के नेताओं के विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन सीडब्ल्यूसी ने उसे जारी रखने का आग्रह किया था.