पुलवामा के लतीफ़ ने किया कश्मीर का नाम रौशन, रेडियो प्रोग्राम धड़कन से मिली प्रेरणा!
Jan 21, 2023, 21:49 PM IST
Latif Ahmed cleared KAS: लतीफ़ अहमद ने अपनी लगन और शदीद महनत से ये साबित कर दिया कि अगर हमारे इरादे मज़बूत हैं तो कोई भी परेशानी हमें मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती है. लतीफ अहमद ने KAS में 138वीं रैंक हासिल की और कामयाबी का परचम बुलंद किया, देखें ज़ी मीडिया की ये खास रिपोर्ट...