How To Set Avatar: WhatsApp ने लाया Avatar नाम का दिलचस्प फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल!
What Are The New Features Of WhatsApp: वॉट्सऐप पर आए दिन नए नए फीचर आते रहते हैं. वहीं वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी हुआ है. ये फीचर है अवतार का. मतलब कि इस फीचर का नाम ही है अवतार. इस फीचर की मदद से आप अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह पर अवतार सेट कर सकते हैं. साथ ही आप इन अवतार का इस्तेमाल चैटिंग में स्टिकर की तरह भी कर सकते हैं. ये अवतार जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन पर भी आ सकता है. वैसे तो इस फीचर को चुनिंदा बीटा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. चलिए आपको अब बताते हैं कि कैसे आप अपना अवतार सेट कर सकते हैं ?