Video : दो पतियों को छोड़कर तीसरे प्रेमी के साथ भागी लड़की
Jun 11, 2022, 14:49 PM IST
Video : 2015 में आई फिल्म डॉली की डोली याद है आपको. ये वही फिल्म है जिसमें लड़की अरेंज मैरिज करती है और फिर सुहागरात से पहले अपने पति के परिवार को लूट कर भाग जाती है. इस फिल्म के उल्टा रील लाइफ में एक ऐसी भगौड़ी दुल्हन तहलका मचाई हुई है. जो बाकायदा लव मैरिज करती है फिर शादी करके बच्चें पैदा करके और छोड़कर दूसरे लवर के पास भाग जाती है. नागपुर के भरोसा सेल में एक अजीब सी शिकायत दर्ज हुई. शिकायत ये थी कि दो पुरुष अपनी बीवी के अचानक भाग जाने का केस लेकर शिकायत दर्ज करवाने आए थे. ध्यान से सुनिए गा दोनो बीवी न की बीवियां, जी हां आपने बिल्कुल सही समझा दो लोगों की एक ही बीवी थी और शिकायत ये थी कि उन दोनों की बीवी किसी तीसरे के साथ भाग गई है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.