Video: शिकारी तेंदूए को हिरण के हौसले ने किया पस्त, वीडियो देख लोगों को मिला हार ना मानने की प्रेरणा!
May 22, 2023, 11:22 AM IST
Wild Life Video: आपने बचपन में टीवी चैनलों में तेंदूए को हिरण का शिकार करते देखा होगा, आम तौर पर हिरण तेंदूए के सामने टिक नहीं पाता लेकिन कई बार तेंदूए को मुंह की खानी पड़ती है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ, तेंदूए हिरण का शिकार करने के लिए उसपर हमला करता है. लेकिन हिरण अपनी चालाकी से तेंदूए को हरा देती है, और वहां से भाग खड़ी होती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि इंसान हो या जानवर जब तक आप हिम्मत नहीं हारोगे आपको कोई नहीं हरा सकता है. देखें वीडियो