कांटो के नीचे से PAKISTAN से INDIA आया तेंदूआ, वीडियो देख लोगों को याद आई फिल्म Bajrangi Bhaijan
Mar 21, 2023, 00:35 AM IST
Leopered Viral Video: पाकिस्तान के एक तेंदुए ने भारत में ऐसी एंट्री मारी है कि सोशल मीडिया पर हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान से तेज रफ्तार में आ रहा तेंदुए ने बजरंगी भाईजान स्टाइल में कंटीले तारों के नीचे से घुसकर शानदार स्टाइल में भारत में घुसपैठ मारी है. तेंदुए की स्टाइल इतनी अलग है कि लोग उसकी बिना तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं.सोशल मीडिया पर लोगों को रिफ्यूजी फिल्म का फेमस गाना याद आ रहा है. 'पंछी, नदियां, पवन के झोंके...कोई सरहद न इन्हें रोके.' फिल्म रिफ्यूजी का यह गाना हर किसी ने सुना होगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.