तेंदुए ने पी इतनी शराब कि चलना हुआ मुश्किल, गांववालों की मदद से पहुंचा जंगल!
Leopard Drunk Alcohal: छत्तीसगढ़ से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुआ शराब की भट्टी में घुस गया और वहां रखी शराब पी ली. इसके बाद शराब का असर तेंदुए पर दिखने लगा. तेंदुआ खुद अपने पैरों पर चलने की हालात में नहीं था. जब तेंदुए को इस हाल में गांववालों ने देखा तो उसे सभी लोगों ने जंगल पहुंचाया. इस दौरान लोग तेंदुए के साथ फोटो भी लेते नजर आए. देखें वीडियो