MP में लोगों ने तेंदूए से किया बकरी जैसा व्यवहार; नेटिजन्स बोले, `जानवर से भी बदतर हो गया है इंसान!`
Aug 31, 2023, 11:13 AM IST
Leopard Found in Village: मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेंदूए के साथ लोगों को घूमता देखा गया. ये वीडियो 29 अगस्त की है. इस वीडियो में एक तेंदूए के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं. तेंदूआ किसी पर हमला करने के बजाय आराम से लोगों के साथ खेल रहा है. वीडियो देख लोगों ने कहा कि ये तेंदूआ है या फिर कोई बकरी. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. देखें वीडियो