Leopard: पेड़ पर लटका मिला तेंदुआ, मारने का तरीका देख हैरान हुई वन विभाग की टीम!
Feb 14, 2024, 14:45 PM IST
Leopard Hanging on the Tree: उत्तरप्रदेश के शामली से एक वीडियो सामने आई है. जहां पेड़ पर एक तेंदुआ लटका हुआ मिला है. लोगों का कहना है कि किसी ने इस तेंदुए को मारकर पेड़ पर लटका दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए को नीचे उताकर अपने कब्जे में लिया. गांव वालों का कहना है कि इस तेंदुए के साथ एक और तेंदुआ देखा गया था, जो अभी गायब है. देखें वीडियो