Viral Video: तेंदुए ने खुद को आईने में देख दिए हैरतअंगेज रिएक्शन
Oct 25, 2022, 16:07 PM IST
सोशल मीडिया पर क्यूट तेंदुए नाम से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुआ खुद को आईने में देखकर हैरान हो जाता है. अपनी छवि शीशे में देखते ही झपट पड़ता है. ट्विटर पर यह वीडियो '@OTerrifying' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 818.3K व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'तेंदुआ खुद को आइने में देखकर यूं प्रतिक्रिया देता है'. 15 सेकेंड के इस वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.