Video: अपने ही पूंछ को शिकार समझ बैठा तेंदुआ, पानी में दांत से करने लगा वॉर!
Leopard Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तेंदुआ पानी में शिकार की तलाश कर रहा था. अचानक तेंदुआ को पानी में कुछ हरकत दिखी तो उसने उसे अपनी मुंह से पकड़ लिया. लेकिन थोड़ी देर में ही तेंदुए को एहसास हो गया कि जिसे वह अपना शिकार समझ रहा है. वह दरअसल उसकी खुद का पूंछ है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर करके तेंदुए का बहुत मजाक बना रहे हैं. देखें वीडियो