Video: टेक्नोलॉजी ने किया कमाल, अब डूबते को तिनके का नहीं मशीन का सहारा!
Life Boat Save human: हर साल हजारों की संख्या में लोग पानी में डूबने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. ज्यादातर मौके पर कोई शख्स को बचाने पानी में नहीं जाता क्योंकि उन्हें भी अपनी जान की परवाह होती है. ऐसे में टेक्नोलॉजी ने एक नया आविष्कार किया है, जिसने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो गहरे पानी के बीच में जाकर डूबते हुए शख्स को बचाकर बाहर ले आएगी, देखें वीडियो