किन-किन राज्यों में INDIA गठबंधन ने बीजेपी को पिलाया पानी, उम्मीद से ज्यादा जीत ली सीटें!
India Alliance Won Most seats against BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद देश के तमाम लोगों के साथ-साथ बीजेपी भी काफी हैरान है, जहां चुनावी रैली और भाषणों में 400 पार का नारा लग रहा था, वहां NDA 294 पर ही रुक गई. हालांकि बीजेपी अपने गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार चुकी है. और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के लिए फिर से तैयार हैं. लेकिन EXIT POLL के उलट INDIA गठबंधन ने अपनी ताकत दिखाई और एनडीए को कड़ी टक्कर देते हुए 232 सीटें जीत ली है. इस जीत में INDIA गठबंधन को यूपी की जनता ने जमकर आशीर्वाद दिया है. जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर सिमटने वाली विपक्ष इस बार 43 सीटों के साथ यूपी में सबसे बड़ी टीम बनकर सामने आई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 29, राजस्थान में 10, कर्नाटक 9 और बिहार 9 सीटें जीतकर INDIA गठबंधन ने हैरतअंगेज तरीके से फेरबदल किया है, और एक मजबूत विपक्ष के रूप में सामने आई है.