आंख छोटी है इसपर क्या कहा नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सुनिए
Jul 09, 2022, 22:49 PM IST
Listen to what Nagaland BJP President Temjen Imna Along said about the eyes being small अक्सर कहा जाता है कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँख छोटी होती है. उनकी आँखों को लेकर लोग अक्सर लोग मजाक बनाते हैं. लेकिन इसका ऐसा जवाब लोगों को दिया है कि नागालैंड में बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग ने जिसको सुन सभी की आंखे खुली की खुली रह जाएगी. उन्होंने कहा कि आँखें छोटी है, लेकिन दिखता सब साफ- साफ है और कहा कि आँखें छोटी है इसलिए गंदगी कम जाती है. उन्होंने कहा कि आँखें छोटी होने का एक और फायदा है अगर आपको कभी नींद आएं तो आप आराम से सो भी सकते है. इस जवाब को सुन वहाँ मौजूद तमाम लोग जोर जोर से हंसने लगे, देखें पूरी वीडियो