भारतीय यात्री सोनू को नहीं पता था कि ये उसका आखिरी Facebook Live होगा!
NepalPlaneCrash Last Fb Live: रविवार को नेपाल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जहां यति एयरलाइंस की एक फ्लाइट लैंड करने से कुछ वक्त पहले क्रैश कर गया, जिसमें मौजूद 70 से ज्यादा यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, उस तमाम यात्रियों में एक भारतीय यात्री भी था जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है हादसे से पहले वह अपने दोस्तों के साथ Facebook Live कर रहा था.. लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसका आखिरी Facebook Live होगा...