Lohri: पूरे देश में मनाया गया लोहड़ी का त्योहार, तिलकुट खिलाकर जताया प्यार!
Jan 13, 2023, 21:28 PM IST
Lohri 2023: त्योहारों के मुल्क भारत में लोग बड़ी धुम-धाम से सभी पर्व को मनाते हैं, ऐसे में साल की शुरुआत में आने वाला त्योहार लोहड़ी को लोगों ने बड़ी खुशी के साथ मनाया और एक दूसरे को तिलकुट खिलाकर प्यार जताया, इसके साथ ही एक दिन आने वाला त्योहार मकर संक्रांति के लिए भी बाजारों में धूम देखने को मिली लोग पतंगे खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले, देखें जी सलाम की ये खास रिपोर्ट