Video: पुलिस वैन में बैठकर कैदी FB LIVE पर दे रहा लोगों को धमकी, तमाशा देख रही यूपी पुलिस!
Oct 24, 2023, 21:02 PM IST
UP Police Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कैदी पुलिस की हिरासत में रहते हुए मोबाइल चला रहा है. कैदी का नाम लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव बताया जा रहा है. कारतूस यादव पर हत्या का आरोप है. वह फिलहाल यूपी के महोबा जेल में बंद है. कारतूस यादव को पुलिस पेशी के लिए पुलिस वैन में लेकर कोर्ट जा रही थी, उस वक्त वह वैन में बैठकर फेसबुक पर लाइव था और लोगों को धमकी दे रहा था. देखें वीडियो