शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के नाम का जारी हुआ लुकआउट नोटिस, उमेश पाल कत्ल के बाद से हैं फरारा
May 16, 2023, 10:21 AM IST
Umesh Pal Case Update: उमेश पाल कत्ल से जुड़ी ये बड़ी खबर सामने आ रही है. शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. उमेश पाल के कत्ल के बाद से तीनों मुल्जिम फरार हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है. देखें रिपोर्ट