चार साल की उम्र में गवाएं पैर, लेकिन हौसला IAS बनने का

Jun 30, 2022, 20:49 PM IST

Lost legs at the age of four, but the courage to become an IAS बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो किसी को भी मोटिवेट करने के लिए काफी है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की है जिसने एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर गवां दिए. फिर भी हार नहीं मानी और आज भी वह पढ़ने चाहती है,और IAS बनना चाहती है. इस लड़की का नाम है शिप्रा है और यह महज 8 साल की हैं लेकिन देश की सेवा करने की ललक इसके मन में अभी से जगी है..जब यह चार साल की थी तो एक दुर्घटना में इसके दोनों पैर कट गए लेकिन जज्बा अब भी बाकि है, देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link