एयरपोर्ट लगेज कन्वेयर बेल्ट पर केकड़ों का RAMP WALK देख उड़े कस्टम अधिकारियों के होश!
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एयरपोर्ट के लगेज कन्वेयर बेल्ट पर केकड़ों का झुंड घूमता नजर आ रहा है. लोग केकड़ों को देखकर जहां हैरान हो रहे हैं. वहीं कस्टम अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे. एयरपोर्ट लगेज कन्वेयर बेल्ट पर केकड़े कहां से आए, कस्टम वाले इसी बात का पता लगाने में लगे हैं. देखें वीडियो