लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी रोज़ा इफ्तार पार्टी का एहतेमाम, मुस्लिम रहनुमाओं के अलावा ग़ैर मुस्लिम अफराद ने भी की शिरकत..
May 28, 2019, 18:15 PM IST
माहे रमज़ान का तीसरा और आखिरी अशरा चल रहा है ... रोज़ेदार भूख प्यास को तर्क करके अल्लाह की इबादत में मसरूफ़ हैं... रमज़ान में रोज़ा रखने का जितना सवाब है वहीं रोज़ेदारों को रोज़ा खुलवाने का भी बेहद सवाब है.... इसी के सबब लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी राजाजीपुरम के राज गार्डन में एक रोज़ा इफ्तार पार्टी का एहतिमाम किया गया जिसमें मुस्लिम रहनुमाओ अलावा ग़ैर मुस्लिम अफराद ने भी शिरकत की..देखिए ये रिपोर्ट