Video: घर पर मां का शव छोड़कर बिजली बिल भरने आया शख्स, लोगों ने की विभाग की संवेदनहीनता की आलोचना
रीतिका सिंह Fri, 29 Nov 2024-8:32 am,
Lucknow News: लखनऊ से दिलकचोट देने वाला एक मामला सामने आ रहा है, जहां बिजली विभाग की संवेदनहीनता देखी जा सकती है. वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि घर पर मां का शव है और बिजली विभाग के लोगों ने बिल न भरने के कारण बिजली काट दी. जानकारी के मुताबिक 6000 रुपये के बिल के लिए विजली विभाग ने अंतिम संस्कार के पहले परिवार को बिल भुगतान करने पर मजबूर किया, जिससे कारण व्यक्ति को घर पर मां का शव छोड़ कर बिल भरने आना पड़ा. इतना ही नहीं जब व्यक्ति चेक के माध्यम से आधी रकम चुकाने आया, तो उसे ये कह कर इंतजार करवाया गया कि अफसर के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. देखें वीडियो