Lumpy Virus: हजारों गायों की मौत की वजह बनी लंपी वायरल ने दी एक बार फिर से दस्तक!
Aug 28, 2023, 17:21 PM IST
Lumpy Virus Cow: 2 साल पहले तक देश भर पर लंपी वायरल ने जमकर कहर बरपाया. इस वायरल की वजह से राजस्थान, हरियाणा, यूपी, और पंजाब में हजारों गायों की मौत हो गई. राजस्थान में गायों को दफनाने के लिए जगह भी कम पड़ गई थी. अब एक बार फिर लंपी वायरल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार 58 हजार गायों की मौत इस वायरल की वजह से हुई. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि सरकार इस वायरस की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाएगी.