Lumpy Skin Disease: कोरोना काल के बाद लंपी वायरस का आतंक!
Lumpy Virus Cases in India: कोरोना वायरस ( Corona Virus) की ही तरह एक और बीमारी भी इन दिनों सरदर्द बनी हुई है जिसका नाम है लंपी वायरस (Lumpy virus) फर्क़ ये है कि लंपी वायरस मवेशियों में फैल रहा है. इसी के साथ एक और बहस छिड़ गई है, कि क्या गाय के दूध (Cow's Milk) में भी लंपी वायरस का असर होता है ? तो इसका जवाब ये है कि लंपी वायरस का इंफेक्शन गौवंश की जान के लिए तो खतरनाक है ही, माहिरीन का कहना है कि गाय के दूध पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि गाय के दूध में मौजूद वायरस को खत्म भी किया जा सकता है. इसके लिए दूध को लंबे वक्त तक उबालना जरूरी होगा या फिर पाश्चराइजेशन के जरिए इस्तेमाल किए जाने जाने वाला दूध किसी भी तरीके से नुकसानदायक नहीं होता है, क्योंकि इससे वायरस पूरी तरीके से नष्ट हो जाता है. इंसान के लिए इसमें कोई भी नुकसानदेह अनासिर नहीं बचते हैं, लेकिन अगर ये दूध गाय का बच्चा इस्तेमाल करें तो ये उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है...