Lumpy Virus: क्या है लंपी वायरस, और क्या है इसके फैलने की वजह?

Aug 04, 2022, 14:57 PM IST

Lumpy Virus: What is lumpy virus, and what is the reason for its spread? aaz इन दिनों आप गायों में हो रही एक skin disease के बारे में सुन रहे होंगे. जिसका नाम है लंपी. इस बीमारी से राजस्थान, गुजरात समेत 10 राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है. लंपी वायरस का संक्रमण गाय-भैंस में तेज़ी से फैल रहा है. राजस्थान में करीब 2 लाख गायें इससे मुत्तास्सिर हैं. राजस्थान की बड़ी गौशालाओं में यह बीमारी ज्यादा फैल रही है. रियासती हुकुमत ने सभी मुत्तास्सिर जिलों के साथ साथ पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट जारी कर गौपालन एवं पशुधन विभाग की टीमों को मैदान में उतार दिया है. लंपी एक वायरल डिज़ीज़ है. यह गाय, बैल,सांड, बछड़े-बछड़ियों और भैंस में पायी जाती है. ये बीमारी capripox virus से होती है, और ये एक तरह का इंफेक्शन है. जो एक गाय से दूसरी गाय के सिर्फ संपर्क में आने पर ही फैल रहा है. यह बीमारी साल 2020 में नेपाल, ताइवान, भूटान, वियतनाम और हॉन्कॉन्ग में पहली बार सामने आई थी. अब इसकी दस्तक भारत में भी मुसीबत बन चुकी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link