Video: लंदन की तर्ज पर नोएडा में बना मैडम तुसाद म्यूजियम
Jul 21, 2022, 00:21 AM IST
Video: दुनिया भर में मशहूर लंदन का मैडम तुसाद म्यूजियम जाना हर हिन्दुस्तानी की विश लिस्ट में शामिल होता है. असल में हम वहां अपने पंसदीदा सेलेब्रिटी के मोम के बने मुजस्समों को देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन जब आपको पता चले के आपकी ये ख़्वाहिश आपके मुल्क में ही पूरी हो जाएगी तो आपकी खुशी का ठिकाना ही नही होगा. लंदन और दुनिया के दूसरे बड़े शहरों में वाके मैडम तुसाद म्यूजियम अब नोएडा में बनकर तैयार हो चुका है और आम लोगो के खोल दिया गया है. देखें पूरा रिपोर्ट.