Uttar Pradesh: यूपी के मुस्लिम धर्म गुरु ने क्यों की मदरसों को बंद करने की सिफारिश?
Madarsa Shut Down in Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 513 मदरसों की मान्यता समाप्त करने का आदेश जारी किया है. इस बात से जहां काफी मौलाना और मुस्लिम धर्मगुरू नाराज हैं, वहीं कुछ लोग इसके पक्ष में भी बात कर रहे हैं. इस मामले में मुस्लिम धर्म गुरु मोहम्मद इख्तियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी मदरसा या स्कूल अगर गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा है तो उसे सरकार को बंद करने का अधिकार है. इसलिए उन सभी लोगों को इस बात पर जोर देना चाहिए कि कोई भी मदरसा बिना कागजात के ना हो. और उसकी कानूनी दस्तावेज तैयार करवा लें. उन्होंने कहा कि मदरसों में सिर्फ दीनी तालीम नहीं, मुल्क की तरक्की और मोहब्बत की भी तालीम दी जाती है.